Online Latest News Hindi News , Bollywood News

पुलिस सप्ताह-2016 के अन्तर्गत रैतिक पुलिस परेड सम्पन्न

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: आज दिनंाक 01-04-2016 को पुलिस लाइन्स लखनऊ में पुलिस सप्ताह-2016 के अन्तर्गत भव्य रैतिक पुलिस परेड का आयोजन किया गया ।
परेड के प्रथम कमाण्डर श्री राजेश कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, लखनऊ तथा सेकेण्ड इन कमान श्री विनीत जायसवाल, सहायक पुलिस अधीक्षक, आगरा तथा परेड एड्जूटेण्ड डा0 धर्मेन्द्र यादव पुलिस उपाधीक्षक बुलन्दशहर रहे । परेड में छठीं वाहिनी पीएसी की आरएएफ, एटीएस की कमाण्डो, 10वीं वाहिनी पीएसी ई दल, 32वीं वाहिनी पीएसी की सी दल, 35वीं वाहिनी पीएसी की सी दल, 37वीं वाहिनी पीएसी की जी दल, महिला पुलिस, यातायात पुलिस, अश्वारोही दल, फायर सर्विस एवं पुलिस दूर संचार की टुकडि़याॅ सम्म्मिलित रहीं ।
परेड का मान प्रणाम महामहिम श्री राज्यपाल, उ0प्र0 द्वारा ग्रहण किया गया । इसके उपरांत पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 श्री जावीद अहमद द्वारा परेड समारोह में उपस्थित मा0 मंत्री, प्रमुख सचिव, अधिकारियों/कर्मचारियांे का आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि परेड के अवसर पर अपराधों की रोकथाम के लिये खूंखार अपराधियों से विभिन्न मुठभेड़ों में जो पुलिसजन अपनी जान की परवाह न करते हुए अदम्य साहस एवं शौर्य का प्रदर्शन करते हैं, उन्हें वीरता के लिये पुलिस पदक प्रदान किया जाता है ।
मा0 श्री राज्यपाल द्वारा 1-डा0 जी0के0 गोस्वामी, उपमहानिरीक्षक सीबीआई लखनऊ परिक्षेत्र,2-श्री विजय भूषण, पुलिस अधीक्षक शामली,3-श्री अशोक कुमार सिंह, निरीक्षक ना0पु0 सहारनपुर, 4-श्री सुनील कुमार त्यागी, निरीक्षक ना0पु0 एटीएम, लखनऊ, 5-श्री महेन्द्र प्रताप सिंह, आरक्षी ना0पु0 अलीगढ़ को वीरता के लिये पुलिस पदक तथा 1- श्रीमती सुतापा सान्याल, महानिदेशक मानवाधिकार आयोग, उ0प्र0, 2-श्री चन्द्र प्रकाश, अपर पुलिस महानिदेशक, विशेष जाॅच, उ0प्र0, 3-श्री दलजीत सिंह चैधरी, अपर पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था, उ0प्र0, 4-श्री सुभाष चन्द्र, अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी, उ0प्र0, 5-श्री मैयादीन कर्णधार सेवानिवृत्त ;दि0 31-01-15द्ध पुलिस उपमहानिरीक्षक मीरजापुर परिक्षेत्र, 6-श्री सै0 वसीम अहमद सेवानिवृत्त ;30-06-15द्ध पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, 7-श्री अखिलेश्वर प्रकाश सिंह चैहान सेवानिवृत्त ;31-07-15द्ध पुलिस उपाधीक्षक सुरक्षा मुख्यालय व 8-श्री राकेश प्रकाश मिश्र, हे0कां0 इलाहाबाद को विशिष्ट सेवाओं के लिये राष्ट्रपति का पुलिस पदक से अलंकृत किया गया ।
महामहिम श्री राज्यपाल, उ0प्र0 द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियांे को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि शांति व्यवस्था बनाये रखना, आम आदमी को सुरक्षा प्रदान करना तथा दुष्टों पर कड़ी कार्यवाही करना पुलिस का पहला कर्तव्य है। रैतिक परेड जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर नये सिरे से संकल्प की जरूरत है । उन्होंने कहा कि परेड से पे्ररणा लेकर प्रदेश में शंाति के वातावरण का निर्माण करंे।
उन्होंने सुझाव दिया कि उत्तर प्रदेश पुलिस का एक आदर्श वाक्य होना चाहिए, जिससे पुलिस कर्मी प्रेरणा लेकर सुरूचिपूर्ण तरीके से कार्य करें । पुलिस द्वारा आधुनिक शस्त्रों एवं वाहनों के प्रयोग की प्रशंसा की । पुलिस कर्मी मानसिक दवाब में काम करते हैं । शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए योग एवं व्यायाम पर ध्यान देने की जरूरत है । पुलिस का कार्य काफी मुश्किल और चुनौतीपूर्ण है । उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों में रेप, हत्या, हर्ष फायरिंग में मृत्यु की खबरे छपती हैं, परन्तु पुलिस के अच्छे कार्य नहीं छपते हैं। इसके लिये मीडिया का अच्छा प्रबन्धन होना चाहिए । मीडिया के लोग पुलिस के अच्छे कार्य को भी समाज के सामने लायें ।
मा0 श्री राज्यपाल द्वारा इस अवसर पर प्रदेश की सेवा में अपना बलिदान देने वाले पुलिस कर्मियों को नमन् करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
इस परेड में समस्त जिलों के पुलिस अधीक्षक एवं जोनल पुलिस महानिरीक्षक बुलाये गये थे जिससे अधिकारियांे में उत्साह का संचार रहा ।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More