मुंबई: पिछले हफ्ते सिनेमाघरों में आई फिल्म ‘संजू’ दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. फिल्म में रणबीर कपूर ने संजय दत्त के रूप में ढलने में कोई कमी नहीं छोड़ी है. फिल्म में उनके काम को काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म कमाई के कई रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 202.51 करोड़ का कलेक्शन किया है. जोकि रणबीर कपूर की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.
वहीं अब फिल्म के 8वें और 9वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ चुका है. फिल्म ने 8वें दिन 13 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है और 9वें दिन 21 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. वहीं अब फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 236 करोड़ से ज्यादा पहुंच चुका है.
#Sanju Second Saturday witnessed phenomenal growth, film collected HUGE ₹ 21.50-22 cr nett yesterday. As i said before, film second weekend is heading towards ₹ 60 cr+ nett.
ALL TIME BlOCKBUSTER— Sumit kadel (@SumitkadeI) July 8, 2018
फिल्म ने एक और रिकॉर्ड कायम किया है. फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म ने 38.60 करोड़ रुपए से ओपनिंग की है. राजकुमार हिरानी की इस फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. फिल्म ने ‘3 इडियट्स’ के पहले हफ्ते के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को तोड़ दिया है. राजकुमार हिरानी की ‘3 इडियट्स’ ने पहले हफ्ते में 202.47 करोड़ का कलेक्शन किया था और वहीं ‘संजू’ ने 202.51 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
बताते चलें इस फिल्म में संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े किस्सों को दिखाया गया है. जैसे उनके द्वारा जिन्दगी में की गई गलतियां, उनके अपने माता-पिता से कैसे रिश्ते थे और जिन लड़कियों के साथ उनके रिश्ते थे. फिल्म 29 जून को सिनेमाघरों में आ चुकी है. फिल्म को और विधु विनोद चोपड़ा ने मिल कर प्रोड्यूस किया है. फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, दिया मिर्जा, मनीषा कोइराला, विक्की कौशल और परेश रावल भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं.