लखनऊ: गोमती तट स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर परिसर में कोलकाता के कथावाचक श्री श्रीकांत शर्मा जी श्रीमद भागवत कथा सात दिनतक कहेंगे। कथा का शुभारंभ चार दिसबंर को दोपहर बाद होगा। इससे पहले चार दिसंबर को ही सुबह विशाल व भव्य शोभा यात्रा निकलेगी। जिसमें घोड़े, रथ रहेंगे। शोभा यात्रा में महिलाओं के साथ सैकड़ों भक्त शामिल रहेंगे। भागवतकथा का आयोजन समस्त गोयल परिवार ,श्री श्याम परिवार,श्री दादी जी मित्र मण्डल,श्री दादी जी परिवार मंगल समिति ,मारवाड़ी युवा मंच,श्री अग्रवाल सभा एवं लखनऊ की अन्य अग्रणी सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में होने जा रहा है। यह जानकारी शुक्रवार को प्रेस वार्ता में भारत भूषण गुप्ता,मनोज अग्रवाल व सुधीर गर्ग ने दी । आयोजन कर्ता डा.अनूप कुमार गोयल,आलोक कुमार गोयल ने बताया कि इस कथा का आयोजन उनके पिता श्री राधेलाल अग्रवाल एवं माता विमला अग्रवाल की 50वीं वर्षगांठ पर गोयल परिवार एवं श्याम परिवार की ओर से किया जा रहा है। महापौर दिनेश शर्मा, परिवार कल्याण मंत्री रविदास मेहरोत्रा, राजेश अग्रवाल, डीएम, एसएसपी, एएसपी ट्रांसगोमती भी कथा में शामिल होंगे। मनोज अग्रवाल ने बताया कि श्रीमद भागवत कथा में कोलकाता वाले भास्कर ग्रुप की ओर से नृत्य नाटिका का आयोजन होगा। पूरे शहर में कथा से संबंधित 100 होर्डिंग लगाई गई हैं। एफएम पर भी एक दिसंबर से कथा के बारे में जानकारी दी जा रही है। चार दिसंबर से 10 दिसंबर तक पूरे सप्ताह श्रीमद भागवत कथा दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक होगी। बाबा श्याम दरबार को सजाने हेतु कोलकाता से विशेष विमान द्वारा विदेशी फूल मंगाए गए है तथा आकर्षक पंडाल एवं जगमगाती बिजली से दरबार का अनूठा श्रृंगार किया गया है।
मीडिया प्रभारी भारत भूषण गुप्ता व सुधीश गर्ग ने बताया कि चार दिसंबर को फैजाबाद रोड स्थित गुड बेकरी ओवरब्रिज के पास इन्दिरा ब्रिज से सुबह नौ बजे भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यह शोभा यात्रा दोपहर में गोमती तट स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर परिसर में पहुंचेगी। शोभा यात्रा में 200 महिलाएं कलश लिए रहेंगी। यात्रा में घोड़े, रथ आगे चलेगा। निशातगंज, न्यू हैदराबाद होते हुए खाटू श्याम मंदिर तक करीब डेढ़ किलोमीटर यात्रा निकलेगी। यात्रा में सुरक्षा और ट्रैफिक संचालन के लिए सुरक्षा गार्ड व वालंटियर रहेंगे। दोपहर तीन बजे के बाद खाटू श्याम मंदिर परिसर में प्रसाद वितरण होगा। प्रेस वार्ता में राधेलाल गोयल, डॉ. अनूप गोयल, आलोक कुमार गोयल, भारत भूषण गुप्ता, मनोज अग्रवाल, सुधीर गर्ग, रूपेश अग्रवाल, रमेश कपूर बाबा, सुदीश गर्ग, अंकुर अग्रवाल, आशीष अग्रवाल रहे।
श्री श्रीकांत शर्मा जी का संक्षिप्त परिचय
श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कथा व्यास श्रीश्रीकांत शर्मा जी कोलकाता वाले का जन्म पवित्र भूमि राजस्थान के गुढ़ागौड़ झुंझुनू में संभ्रांत ब्राह्मण के परिवार में 17 अप्रैल, 1960 को हुआ। उनकी माता श्रीमती परमेश्वरी देवी व पिता श्री सॉवरमल नदीवाला भारतीय संस्कृति के संवाहक और धार्मिक प्रवृत्ति के हैं। श्रीकांत जी की प्रारंभिक शिक्षा संस्कृत के
विद्वान पितामह स्व. पंडित शिव प्रसाद शास्त्री जी की देखरेख में हुई। दादा व दादी के साथ 10 वर्ष की उम्र में वह कोलकाता पधारे। यहां वंशीधर शास्त्री के सानिध्य में अध्यन प्रारंभ किया। पूर्वजों से मिली पांडित्य की विरासत ने आपको श्रीमदभागवत महापुराण का अनुरागी बना दिया। साथ ही साथ गीता,रामायण, महाभारत आदि धर्मग्रंथों के भी वह पारंगत हैं। वह गोवंश के प्रबल समर्थक हैं।