मुंबई: भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला ‘कल्लू’ की आने वाली फिल्म ‘आवारा बलम’ का उनके फैन्स को कितना इंतजार है, इसका अंदाजा इस फिल्म के एक गाने के इंटरनेट पर रिलीज होने के साथ ही लग गया है. फिल्म ‘आवारा बलम’ का नया गाना ‘ललकी रे टिकुलिया’ बीते 5 मई को रिलीज किया गया. यूट्यूब पर इस गाने के ऑडियो ट्रैक को महज एक दिन के अंदर 1 लाख से अधिक बार देखा गया. शानदार संगीत वाले इस ऑडियो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलने से इस फिल्म के निर्माताओं को उम्मीद है कि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म भी धमाल मचाएगी. भोजपुरी भाषा की फिल्मों को पसंद करने वाले दर्शकों को भी अपने चहेते स्टार अरविंद अकेला कल्लू की इस आने वाली फिल्म का इंतजार है. अरविंद अकेला कल्लू की फिल्म ‘आवारा बलम’ आगामी 25 मई को बिहार और झारखंड के सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज की जाएगी. आप भी सुनें यह गाना.
निर्माताओं का दावा- भोजपुरिया जड़ों से जुड़ी है फिल्म
फिल्म ‘आवारा बलम’ के निर्माता निशिकांत झा ने बीते दिनों मीडिया से बातचीत में कहा था कि उनकी यह फिल्म पूरी तरह भोजपुरी भाषाई संस्कृति से जुड़ी हुई है. इसलिए उन्हें उम्मीद है कि यह दर्शकों को पसंद आएगी. निशिकांत झा ने मीडिया से बातचीत में कहा था, ‘हम फिल्म आवारा बलम को रिलीज करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. यह फिल्म आगामी 25 मई को रिलीज होगी. भोजपुरी भाषा के दर्शकों को देखते हुए इसे बिहार और झारखंड के सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज किया जाएगा.’ निशिकांत झा ने दावा किया, ‘आवारा बलम निश्चित रूप से बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा देगी. यह भोजपुरिया जड़ों से जुड़ी हुई फिल्म है.’ आपको बता दें कि फिल्म ‘आवारा बलम’ में अरविंद अकेला कल्लू, तनुश्री और गार्गी पंडित मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म में दर्शकों को कल्लू, तनुश्री और गार्गी की त्रिकोणीय प्रेम कथा देखने का अवसर मिलेगा. वहीं फिल्म में खलनायक की भूमिका में होंगे चरित्र अभिनेता अवधेश मिश्रा. फिल्म निर्माताओं के अनुसार ‘आवारा बलम’ में दर्शकों को अवधेश मिश्रा का अवतार भी काफी आकर्षक लगेगा.
अरविंद अकेला को भी फिल्म से है काफी उम्मीदें
आने वाली फिल्म ‘आवारा बलम’ के अभिनेता और भोजपुरिया फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू को भी अपनी आगामी फिल्म के बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है. फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे अरविंद अकेला ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘यह फिल्म मेरे लिए खास है. सामाजिक और शहरी परिवेश के बीच भोजपुरिया संस्कृति को ध्यान में रखकर हम लोगों ने यह फिल्म बनाई है. मुझे पूरी उम्मीद है कि पिछली फिल्मों की तरह ‘आवारा बलम’ को भी भोजपुरिया दर्शक भरपूर प्यार देंगे.’ अभिनेता अरविंद अकेला ने कहा, ‘फिल्म में डांस, रोमांस और एक्शन की भरमार है. लेकिन लोग इस फिल्म को पूरे परिवार के साथ मिल-बैठकर देख सकें, इसलिए पारिवारिक परिवेश का भी पूरा ख्याल रखा गया है. मुझे पूरा भरोसा है कि इस फिल्म को देखने आने वाले दर्शक सिनेमाहॉल से निराश नहीं लौटेंगे.’ By India.com