20 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

विगत 24 घंटों में पशु टीकाकरण की संख्या 4259 तथा अब तक कुल पशु टीकाकरण की संख्या 648405 है: रणवीर प्रसाद

उत्तर प्रदेश

लखनऊः उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त श्री रणवीर प्रसाद ने वर्षा की स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि प्रदेश के वर्तमान में सभी तटबन्ध सुरक्षित हैं, कहीं भी किसी प्रकार की चिन्ताजनक परिस्थिति नहीं है। गत 24 घंटे में प्रदेश में 6.5 मि0मी0 औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 5.8 मि0मी0 के सापेक्ष 89.23 प्रतिशत है। इस प्रकार प्रदेश में 01 जून, 2021 से अब तक 573.3 मि0मी0 औसत वर्षा हुए, जो सामान्य वर्षा 615.1 मि0मी0 के सापेक्ष 93 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि गंगा-बदायूं, शारदा-लखीमपुर खीरी, घाघरा-अयोध्या, बलिया राप्ती-गोरखपुर, सिद्धार्थनगर बूढ़ी राप्ती-सिद्धार्थनगर कुनहरा-सिद्धार्थनगर, रोहिन-महराजगंज, क्वानो-गोंडा, गण्डक-कुशीनगर में खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही है। प्रदेश के वर्षा से प्रभावित जनपदों मंे सर्च एवं रेस्क्यू हेतु एन0डी0आर0एफ0, एस0डी0आर0एफ0 तथा पी0ए0सी0 की कुल 66 टीमें तैनाती की गयी है, 4657 नावें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगायी गयी है तथा 949 मेडिकल टीमें लगायी गयी है। एन0डी0आर0एफ0, एस0डी0आर0एफ0 द्वारा 35187 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
श्री प्रसाद ने बताया कि अब तक कुल 78285 ड्राई राशन किट वितरित किए गये हैं। अब तक कुल 361983 फूड पैकेट वितरित किए गए हैं। प्रदेश में 1108 बाढ़ शरणालय तथा 1297 बाढ़ चौकी स्थापित की गयी है। प्रदेश में अब तक कुल 1090 पशु शिविर स्थापित किये गये हैं। विगत 24 घंटों में पशु टीकाकरण की संख्या 4259 तथा अब तक कुल पशु टीकाकरण की संख्या 648405 है।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More