30 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

उत्तर प्रदेश में रेल मंत्रालय की विभिन्न सेवाओं का उद्घाटन/ शिलान्यास/ राष्ट्र को समर्पण

देश-विदेश

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के विभिन्न भागों में आज 28 दिसंबर, 2016 को रेलवे की निम्नलिखित परियोजनाओं का उद्घाटन/ शिलान्यास / राष्ट्र को समर्पण किया गया  –

  1. बरेली स्टेशन पर वाई-फाई का उद्घाटन
  2. वाराणसी स्टेशन पर वाई-फाई का उद्घाटन
  3. अलीगढ़ स्टेशन पर वाई-फाई का उद्घाटन
  4. मथुरा स्टेशन पर वाई-फाई का उद्घाटन
  5. अलीगढ़ स्टेशन पर तीन प्लेटफार्मों और यार्डों का उद्घाटन
  6. अकबरपुर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के उन्नयन के लिए शिलान्यास
  7. जौनपुर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के उन्नयन के लिए शिलान्यास
  8. शाहगंज स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के उन्नयन के लिए शिलान्यास
  9. प्रतापगढ़ स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के उन्नयन के लिए शिलान्यास
  10. झांगई स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के उन्नयन के लिए शिलान्यास
  11. मिर्जापुर स्टेशन पर एस्केलेटर और एफओबी का शिलान्यास
  12. विंध्याचल स्टेशन पर एस्केलेटर और एफओबी का शिलान्यास
  13. रोबर्ट्स स्टेशन पर उन्नत स्टेशन और एफओबी का शिलान्यास
  14. जाफराबाद-अकबरपुर-टांडा सेक्सन के विद्युतीकरण का शिलान्यास
  15. चुनार-चोपन लाइन के विद्युतीकरण का शिलान्यास
  16. उतरेतिया-रायबरेली-अमेठी- झांगई लाइन के विद्युतीकरण की आधारशिला
  17. लखनऊ में उतरेतिया-आलम नगर बाईपास के दोहरीकरण और विद्युतीकरण के काम की शुरूआत
  18. रोजा-सीतापुर रेल मार्ग के नवीन विद्युतीकृत मार्ग का राष्ट्र को समर्पण
  19. सीतापुर-बुरहावल रेल मार्ग के नवीन विद्युतीकृत मार्ग का राष्ट्र को समर्पण
  20. अलीगढ़ में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलाकिंग का राष्ट्र को समर्पण
  21. रोजा-सीतापुर के दोहरीकरण का शिलान्यास
  22. फाउंडेशन पत्थर सीतापुर-बुरहावल के दोहरीकरण का शिलान्यास
  23. मथुरा-झांसी तीसरी लाइन की आधारशिला
  24. रायबरेली और अमेठी स्टेशनों के बीच लाइन के दोहरीकरण के काम की शुरूआत
  25. मौजूदा आगरा कैंट-इटावा डेमू ट्रेन की अभी हाल में निर्मित इटावा-करहल-मैनपुरी ब्रॉड गेज सेक्सन होकर मैनपुरी तक विस्तार 

रेल मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश में अनेक परियोजनाएं शुरू की हैं। उत्तर प्रदेश में 58,850 करोड़ रुपये की लागत से नई लाइन, गेज परिवर्तन और दोहरीकरण जैसी 62 मौजूदा इंजीनियरिंग परियोजनाएं चल रही हैं। इन परियोजनाओं की पूरी लम्बाई 6500 किलोमीटर है। पिछले तीन वर्षों में उत्तर प्रदेश में परियोजनाओं के परिव्यय में भारी बढ़ोतरी हुई है। 2009 में उत्तर प्रदेश में परियोजनाओं का औसत वार्षित परिव्यय 2014 में बढ़कर 1100 करोड़ रुपये हो गया। पिछले तीन बजटों में औसत परिव्यय बढ़कर 3400 करोड़ रूपये हो गया। अकेले वर्ष 2016 में ही उत्तर प्रदेश में पूरी तरह या आंशिक रूप से बढ़ने वाली परियोजनाओं के लिए 5369 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं।

Related posts

5 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More