लखनऊ: उत्तर प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा विभागीय संस्थाओं एवं स्वैच्छिक संस्थाओं की संयुक्त सहभागिता से दीपावली के अवसर पर आगामी 05 नवम्बर को पूर्वान्ह 11ः00 बजे गोमतीनगर स्थित वेव माॅल में दिव्यांगजन दीपावली मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा, जिसमें दिव्यांग बच्चों द्वारा निर्मित कला एवं सामग्रियों की प्रदर्शनी लगेगी। यह जानकारी दिव्यांगजन सशक्तीकरण, उप निदेशक सुश्री अनुपमा मौर्य द्वारा दी गयी है।