स्वाइन फ्लू से एक और मरीज की मौत हो गई है, लेकिन सूबे के जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग में बैठकों का दौर जारी है। पूरे मामले को लेकर सीएमओ एसपी अग्रवाल की मानें तो उनकी तरफ से सभी अधिकारियों को स्वाइन फ्लू से निपटने के निर्देश दिये हैं। स्वाइन फ्लू से अबतक पांच मरीजों की मौत हो गई है, लेकिन विभाग सिर्फ चार स्वाइन फ्लू के मरीजों की मरने की पुष्टि कर रहा है।
एक तरफ मरीज इस बीमारी से लड़ रहे हैं, तो दूसरी तरफ व्यवस्था से। प्रदेश में कहीं भी स्वाइन फ्लू की जांच की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में सैंपल जांच के लिए राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) को भेजे जाते हैं। जिसकी रिपोर्ट आने में सप्ताहभर से भी अधिक का समय लग रहा है। यह हाल तब है जब देहरादून के महंत इन्दिरेश अस्पताल में अत्याधुनिक लैब बनकर तैयार है।
एक तरफ मरीज इस बीमारी से लड़ रहे हैं, तो दूसरी तरफ व्यवस्था से। प्रदेश में कहीं भी स्वाइन फ्लू की जांच की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में सैंपल जांच के लिए राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) को भेजे जाते हैं। जिसकी रिपोर्ट आने में सप्ताहभर से भी अधिक का समय लग रहा है। यह हाल तब है जब देहरादून के महंत इन्दिरेश अस्पताल में अत्याधुनिक लैब बनकर तैयार है।