शामली: कम्प्यूटर सिस्टम के चोरी होने के सम्बन्ध में वादी श्री आशीष पुत्र श्री हरज्ञान निवासी चैहानपुरी, जनपद मेरठ द्वारा थाना कोतवाली शामली पर मु0अ0सं0 251/15 धारा 457,380 भादवि पंजीकृत कराया।
उसी क्रम में 14.07.2015 को श्री संजीव कुमार उर्फ नीटू पुत्र श्री प्रकाश चन्द निवासी रेलपार शामली द्वारा अपनी दुकान से इलेक्ट्रानिक सामान की चोरी होने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली जनपद शामली पर मु0अ0सं0 261/15 धारा 457,380 भादवि पंजीकृत कराया। उसी क्रम में वादी श्री मो0 युनुस उर्फ भूरा पुत्र लईक निवासी मनिहारन थाना कोतवाली शामली द्वारा अपनी रेडीमेड कपडों की दुकान से दिनांक 08/09.07.2015 की रात्रि में चोरी होने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली शामली पर मु0अ0सं0 262/15 धारा 457,380 भादवि पंजीकृत कराया।
उक्त घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए थाना कोतवाली शामली पुलिस ने दिनांक 15.07.2015 को समय 21ः30 बजे कैराना रोड़ सेे घटनाओं में लिप्त 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, गिरफ्तार अभियुक्तगणों के कब्जे से चोरी किया गया इलेक्ट्रानिक सामान, रेडीमेड कपडा व कम्प्यूटर सिस्टम बरामद हुआ है।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगण का नाम व पता:-
1- शौकीन पुत्र उमरदीन।
2- मोहसीन पुत्र सलीम।
3- सोनू उर्फ सहनवाज पुत्र इकबाल।
4- आरिफ पुत्र नफीस।
5- फिरोज पुत्र इकबाल।
6- अमीर आलम पुत्र वकील समस्त निवासीगण कस्बा व थाना शामली।
बरामदगी:-
1- मु0अ0सं0 251/15 से सम्बन्धित कम्प्यूटर सिस्टम।
2- मु0अ0सं0 261/15 से सम्बन्धित चोरी किया गया इलैक्ट्रानिक सामान।
3- मु0अ0सं0 262/15 से सम्बन्धित सभी रेडीमेड कपडे।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर हैं, जो दुकानों आदि में सैंध लगाकर चोरी करते हैं तथा चोरी किये गये सामान को बेचकर अनुचित लाभ प्राप्त करते है।