23.7 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

टेली मेडिसिन के माध्यम से अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी: सिद्धार्थ नाथ सिंह

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि हमारा संकल्प है कि अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले। इसी के दृष्टिगत प्रदेशवासियों को बेहतर इलाज की सुविधा देने के लिए टेली मेडिसिन व टेली रेडियोलोजी की सुविधाओं का प्रारम्भ जनवरी 2019 में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टेली मेडिसिन के लिए प्रदेश को 2 क्लस्टर में बांटकर प्रारम्भ किया जायेगा, जिसके अंतर्गत प्रदेश के 28 जनपद कवर होंगे। श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश के अंदर 917 रेडियोलाजिस्ट के पद सरकारी अस्पताल में हैं, लेकिन सरकारी अस्पतालों में वर्तमान में 107 ही रेडियोलाजिस्ट हैं। ऐसे में रेडियोलाजिस्ट की कमी को टेली रेडियोलोजी के माध्यम से पूरा किया जाएगा।

श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह आज जनपथ स्थित विकास भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनवरी माह के तीसरे सप्ताह के अंदर ब्लड बैंक एवं उत्तर प्रदेश हेल्थ सिस्टम स्ट्रेन्थनिंग प्रॉजेक्ट (यूपीएचएसएसपी) के माध्यम से जो 51 जिला अस्पतालों को अपग्रेड (उच्चीकरण, सौन्दर्यीकरण) किया जा रहा है उसमें से 10 जिला अस्पतालों का लोकार्पण किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा लोकार्पण किया जाएगा। श्री सिंह ने कहा कि मातृ एवं शिशु अस्पताल, गोरखपुर का दिसम्बर महीने के आखिरी सप्ताह अथवा जनवरी महीने के पहले सप्ताह में शुभारम्भ किया जाएगा। साथ ही इस मौके पर एक कॉफी टेबल बुक भी लांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बुक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा पिछले वर्ष से लगातार जेई/एईएस के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु किये गए कार्यों का उल्लेख किया जाएगा।

श्री सिंह ने कहा कि टेली मेडिसिन के तहत लोगों को टेली कंसल्टेंसी और वीडियो कंसल्टेंसी के तौर पर दो तरह से सुविधायें मिलेंगी जबकि टेली रेडियोलोजी में रेडियोलाजिस्ट की निगरानी में एक्सरे, सी.टी. स्कैन, एमआरआई की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि टेली मेडिसिन के अंतर्गत प्रदेश के कवर होने वाले 28 जनपद-इलाहाबाद, फतेहपुर, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, हमीरपुर, चित्रकूट, कानपुर देहात, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, आजमगढ़, बलिया, मऊ, बस्ती, संत कबीरनगर, सिद्धार्थ नगर, बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, श्रावस्ती, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर तथा महाराजगंज हैं।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More