देहरादून: द पॉली किड्स बंजारावाला और जोगीवाला शाखाओं ने 12 दिसंबर 2022 को अपना वार्षिक समारोह “भक्ति रस“ मनाया। लगभग 300 छात्रों ने हाथीबड़कला में सर्वे ऑफ इंडिया ऑडिटोरियम में समारोह में भाग लिया। प्रतिभावान छात्रों ने सरस्वती और गणेश वंदना, रामायण और महाभारत पर नाटक, महिषासुर मर्दिनी के नाटक और दुर्गा और मोहिनी और भस्मासुर के साथ महाकाली और रक्तबीज जैसे भक्ति रस के मंत्रमुग्ध कर देने वाले नाटक प्रस्तुत किए। शिव तांडव, कृष्ण, राम, हनुमान, मीराबाई, पार्वती आदि के नृत्यों की सभी मौजूद लोगों ने सराहना की और आनंद लिया।
मुख्य अतिथि द पॉली किड्स के चेयरमैन कैप्टन मुकुल महेंद्रू और निदेशक श्रीमती रंजना महेंद्रू ने शहर में शैक्षिक स्तर को बढ़ाने के लिए शाखाओं की प्रशंसा की। समारोह में शामिल होने वाले गणमान्य लोगों में श्री पीडी रतूड़ी, सेवानिवृत्त आईपीएस, पूर्व डीजीपी उत्तराखंड, श्री गोविंद राम स्वामी एजुकेशनल सोसाइटी के संस्थापक सदस्य, बंजारावाला और जोगीवाला शाखा के निदेशक श्री सिद्धार्थ चंदोला और श्रीमती रेणु ठाकुर। निर्देशक उदय गुजराल, समन्वयक श्रीमती दिव्या जैन एवं श्रीमती दीप्ति सेठी, प्रधानाध्यापिका सुश्री गीतांजलि आहूजा और श्रीमती हरजीत सकलानी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।