11.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

द पॉली किड्स ने अपना वार्षिक समारोह “द ग्लोबल विलेज” मनाया

उत्तराखंड

देहरादून द पॉली किड्स डालनवाला, राजपुर रोड, सालावाला, जीएमएस रोड, प्रेम नगर शाखाओं ने अपना वार्षिक समारोह “द ग्लोबल विलेज” संयुक्त रूप से मनाया। हाथीबड़कला स्थित सर्वे ऑफ इंडिया ऑडिटोरियम में चार अलग-अलग पालियों में आयोजित समारोह में लगभग 1200 छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रमों में लगभग 3000 मेहमानों और अभिभावकों ने भाग लिया।

 कार्यक्रम में  नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी गई। जहां मेहमानों ने 7000 से अधिक भाषाओं और 195 देशों के धागों से बुनी गई परंपराओं, रीति-रिवाजों और मूल्यों के विभिन्न जीवंत रंगों को देखा। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण  देव आराधना, टर्किश डिलाइट, जापानी चेरी ब्लॉसम, कलर्स ऑफ ब्राजील, नेपाली थाली डांस, यूएसए थ्रिल्स, अफ्रीकन बीट्स, स्पैनिश वाइब्स, वेव्स ऑफ हवाईयन, अरेबिक बीट्स, एकता में अनेकता और द ग्लोबल विलेज रहे। महाभारत महाकाव्य पर आधारित नाटक  की अद्भुत  प्रस्तुतियों को देखकर अभिभावकों ने  जमकर तालियां बजाई और खड़े होकर सराहना की।

 द पॉली किड्स के चेयरमैन कैप्टन मुकुल महेंद्रू और निदेशक – श्रीमती रंजना महेंद्रू ने मुख्य अतिथि श्री उमेश शर्मा (काऊ) (विधायक) और विशिष्ट अतिथि – श्रीमती आशा भाटी (जीएमएस रोड पार्षद) को सम्मानित किया।

वार्षिक समारोह में निदेशक श्रीमती नंदिना सिंह, श्री विनोद भट्ट, श्री चंदोला, श्री ऋषभ डोभाल, श्रीमती कोमल तिवारी, श्री आलोक छेत्री और श्रीमती वंदना छेत्री, श्री तरूण ठाकुर, श्री उदय गुजराल, श्री आशीष कुमार, श्रीमती और श्री बिश्नोई, श्रीमती शिप्रा आनंद, श्रीमती गीतिका चाल्गा, श्रीमती शालिनी नेगी और सिस्टम को-ऑर्डिनेटर श्रीमती दिव्या जैन, आयोजन  को-ऑर्डिनेटर-श्रीमती दीप्ति सेठी, प्रधानाध्यापिकाएँ- श्रीमती पूनम निगम, श्रीमती मीनाक्षी धवन, श्रीमती नेहा सहगल, श्रीमती रजनी कौर, श्रीमती शिवानी माज़ारी, श्रीमती गीतांजलि आहूजा, श्रीमती हरजीत सकलानी, श्रीमती दिव्या अग्रवाल, श्रीमती संगीता मल्होत्रा, श्रीमती कंचन अरोड़ा, श्रीमती संगीता थापा, श्रीमती अलका, श्रीमती ईशा सहगल, श्रीमती मीतू कुकरेजा, श्रीमती सीमा कैंतुरा, श्रीमती हिमांशी अरोड़ा और द पॉली किड्स के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More