देहरादून: द पॉली किड्स के डीएल रोड़ देहरादून व ऋषिकेश वाली शाखा ने दिवाली उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया।
दिवाली उत्सव में बच्चों के लिए बेबी शो, फैंसी ड्रेस, निबंध लेखन, दीया चित्रकारी, रंगोली, श्लोक पाठन, गायन,कोलाज बनाने, कविता व वाद-विवाद जैसी प्रतियोगिताऐं अयोजित की गयी। दोनों कार्यक्रमों में एक हजार बच्चों व दो हजार से भी ज्यादा अभिभावकों ने भाग लिया। दीपावली उत्सव के अवसर पर स्कूल में बच्चों के लिए खाने-पीने, खेल, बच्चों की फोटोशूट और सजावटी वस्तुओं के स्टॉल लगाये गये थे।
दीपावली उत्सव के बेबी शो प्रतियोगिता में कियान कपूर, धैर्या मैथानी, आरोही वर्मा, रियो चंदा, रीदम, रीडविन सहगल, स्वप्न रायवाल, शैदिक मल्होत्रा, धोर्येश सिंहल, ऐश्वर्या कामयाब रहे। वहीं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में अनन्य बलूनी, जय, मानन, शौर्य वर्मा, आराध्या शांडिल्या व आदित थापा विजय रहे। निबंध लेखन में ऐश्वर्या, पी0एस0 रावत, दिव्यांश, अवनी गुप्ता तो वहीं दीया चित्रकारी प्रतियोगिता में अवनी गुप्ता, काशीर ग्रोवर व कल्पना ने बाजी मारी। सभी प्रतियोगियों को मुख्य अतिथि कैप्टन मुकुल महेंन्द्रु ने पुरस्कार दिये।
दीपावली उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विद्यालय के चैयरमेन कैप्टन मुकुल महेंन्द्र ने कहा कि पूरे देश में द पॉली किड्स की 20 से भी ज्यादा शाखाऐं हैं जो छोटे बच्चों को एक बेहतर शिक्षा दे रहें हैं। उन्होंने कहा कि अब पॉली किड्स की एक नयी शाखा अन्तर्राष्ट्रीय क्षेत्र से बाहर दुबई व यू0ए0ई में खोलने जा रही है।
इस अवसर पर चैयरमेन कैप्टन मुकुल महेंन्द्र, स्कूल की निदेशक श्रीमती रंजना महेंन्द्रु, श्रीमती तरूना गुजराल, राजेश गुजराल, रितु गुजराल, नंदिता सिंह, श्रीमती विष्णोई, संदीप तुरा, वैभव सलानी, गीतिका, शोभित, प्रियंका कोहली, गीतांजलि, अनीता सहित पॉली किड्स का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।