दिनों जब युवा चकाचौंध में गुम हो रहे हैं, कुछ युवा ऐसे भी हैं जो लगातार महनत करके अपने माँ-बाप का नाम रौशन कर रहे हैं। ऐसे ही एक युवा के बारे में हम आज आपको बताने जा रहे हैं।
हैदराबाद की रेशमा ने 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है। उनके इस कारनामे से उनका परिवार तो उत्साहित है ही, अन्य युवाओं को भी इससे हौसला मिला है। तेलंगाना की रेशमा ने ये सिद्ध कर दिखाया है कि सिर्फ आराम से ही पढ़ाई नहीं की जा सकती जबकि आर्थिक कमजोरी हो तो भी ऐसा हो सकता है।
उनका संघर्ष युवाओं के लिए एक प्रेरणा है। रेशमा बताती हैं कि अक्सर उन्हें भूके पेट कॉलेज जाना पड़ता था लेकिन उनके इरादे कभी डगमगाए नहीं। उन्होंने अपने लक्ष्य को प्राप्त किया। महबूबिया कॉलेज में पढ़ने वाली रेशमा को 1000 ममें से 962 अंक प्राप्त हुए। जानकारी के लिये बता दें कि अब वो बी कॉम करना चाहती हैं जिसके बाद उनका सपना है कि वो CA करें। रेशमा की मदद करने के लिए आल इंडिया मजलिस ए इत्तिहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असद उद्दीन ओवैसी सामने आये हैं।
ओवैसी ने रेशमा से मुलाक़ात की और मजलिस ट्रस्ट की ओर से उन्हें 15 हज़ार का इनाम भी दिया। ओवैसी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और उनके सलाहकार एके खान को ट्वीट करते हुए लिखा कि रेशमा जो कि ग़रीब परिवार से आती हैं, उन्होंने 99 प्रतिशत अंत से कॉमर्स में परीक्षा पास की है।
उन्हें अपनी पढ़ाई के समय कई बार खाली पेट स्कूल जाना पड़ता था। आपको बता दें कि तेलंगाना में शिक्षा की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है, ऐसे में रेशमा जैसी युवा लड़कियों का आगे बढना लोगों को हौसला देता है।