देहरादून: जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी रविनाथ रमन एवं नोडल अधिकारी कानून व्यवस्था/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वीटी अग्रवाल द्वारा जनपद स्थित पुलिस लाईन में दिनांक 12 फरवरी को चकराता की दूरस्थ पोलिंग स्टेशनों के लिए तथा दिनांक 13 फरवरी को चकराता तथा मसूरी के दूरस्थ पोलिंग स्टेशनों के लिए रवाना होने वाली क्रमशः 23 व 80 पोलिंग पार्टियों में लगे समस्त कार्मिकों (जोनल मजिस्टेªट, जोनल अधिकारी, सैक्टर मजिस्टेªट, सैक्टर अधिकारी, पोलिंग स्टेशन व पोलिंग स्टेशन के बाहर तैनात होने वाले अर्द्ध सैनिक बल आई.टी.बी.पी, पी.ए.सी, स्थानीय पुलिस, स्थानीय होमगार्ड व पी.आर.डी तथा हिमाचल से निर्वाचन ड्यूटी पर आये होमगार्ड ) को संयुक्त रूप से ब्रिफ करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविनाथ रमन ने सभी जोनल, सैक्टर मजिस्टेªट व सुरक्षा अधिकारी तथा सभी सुरक्षा कर्मी आपस में अपने-2 मोबाईल न0 साझा करने तथा सम्बन्धित विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी, जिला निर्वाचन कन्ट्रोल रूम 0135-1950, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा अपने से सम्बन्धित उच्च व अधीनस्थ कार्मिकों के मोबाईल न0 आवश्यक रूप से नोट करने के निर्देश दिये। उन्होने 12 फरवरी को रवाना होने वाली पोलिंग पार्टियों को सभी सदस्यों के साथ आवश्यक सभी मतदान सामग्री प्राप्त करते हुए उनको उपलब्ध कराये गये वाहन में सम्बन्धित पोलिंग पार्टी के सभी सदस्यों को एक साथ रवाना होने के निर्देश दिये। उन्होने सभी पार्टियों को सम्बन्धित पोलिंग स्थल पर पंहुचने के पश्चात उसकी सूचना सम्बन्धित सैक्टर/जोनल मजिस्टेªट तथा सैक्टर/जोनल मजिस्टेªट अनिवार्य रूप से सभी पोलिंग पाटिर्यों के सकुशल पंहुचने की सूचना सम्बन्धित रिटर्निग अधिकारी तथा जिला निर्वाचन कन्ट्रोलरूम को देने के निर्देश दिये। उन्होने सुरक्षा में लगे सभी जोनल/सैक्टर अधिकारियों एवं अन्य सुरक्षा कर्मियों को क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न स्थैटिक टीमों, बैरियर सुरक्षा कर्मी तथा पोलिग स्टेशन के बाहर सभी सुरक्षा कर्मियों से आवश्यक समन्वय बनाये रखते हुए अनिवार्य रूप से मतदान की गोपनीयता, निष्पक्षता तथा सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने पूर्व में दिये गये निर्देशों के अनुसार मतदान समाप्ति के 72 घण्टे पूर्व अन्र्तराज्यी व अन्र्तजनपदीय बार्डर पर ओर अधिक गहनता से चैकिंग/नजर रखने तथा 48 घण्टे पूर्व सभी प्रकार के छोटे बडे़ वाहनों, व्यक्तियों के गतिविधियों पर सख्त निगरानी करते हुए शराब, धनराशि, किसी भी प्रकार के हथियार पर नजर रखें तथा सभी पोलिंग स्टेशनों पर वस्तुस्थिति जायजा लेने एवं जहां आवश्यक हो वहां फ्लैगमार्च करने के निर्देश दिये, जिससे मतदाता में मतदान करने का उत्साह बना रहे तथा अनाधिकृत व्यक्ति को सख्त संदेश जाये। उन्होने मतदान सम्पन्न कराने के पश्चात सभी पोलिंग पार्टियों को सकुशल महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज में बनाये गये स्ट्रांग रूम तक सभी तरह की सुरक्षा तथा सुनिश्चित पंहुच बनाने के सम्बन्धित जोनल/सैक्टर मजिस्टेªट तथा सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये।
इस अवसर पर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वीटी अग्रवाल ने उपस्थित कार्मिकों को आपसी समन्वय बनाते हुए पूर्णतः निष्पक्षता व ईमानदारी के साथ कार्य करने तथा अपने दायित्वों को भलीभांति समझकर दिये गये प्रशिक्षण/निर्देशों का अक्षरसः पालन सुनश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि निर्वाचन में लगे सभी कार्मिकों को किसी भी बाहरी/स्थानीय व्यक्ति से किसी भी प्रकार सहायता नही लेगें तथा सभी मतदेय स्थल पर उपस्थित सरकारी कार्मिक से ही भोजन तथा अन्य सभी प्रकार की सहायता लें। उन्होने निर्देश दिये कि किसी भी प्रकार की शंका होने पर अपने उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाये तथा मतदेय स्थल के 100 मीटर की परिधि के अन्दर किसी भी प्रकार प्रचार सामग्री, वाल पैन्टिंग, प्रत्याशी का बस्ता तथा 200 मीटर की परिधि के अन्दर किसी भी प्रकार के ईंट पत्थर, डंडे, धारदार हथियार उपस्थित न होने पाये। उन्होने सभी कार्मिकों को रवाना होने से पूर्व अपने-2 निर्वाचन पत्रों, ड्यूटी के स्थान तथा अपने सहकर्मी के दूरभाष नम्बर इत्यादि को सुनिश्चित करते हुए कार्य करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अपराध तृप्ति भट्ट, अपर पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सहित निर्वाचन मे ंलगे त अधिकारी/कार्मिक उपस्थित थे।