नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में विशेष ओणम कार्यक्रम – ‘कैराली’ में भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रपति भवन एवं केरल सरकार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया तथा इसमें उपराष्ट्रपति श्री मोहम्मद हामिद अंसारी, केरल के राज्यपाल श्री न्यायमूर्ति पी.सतशिवम, केरल के मुख्यमंत्री श्री पिनाराई विजयन, केरल उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश श्री न्यायमूर्ति मोहन एम.शांतनागौड ए.आर, केरल के मंत्री गण, सांसद, खाड़ी देशों के राजदूत, भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश श्री न्यायमूर्ति के.जी.बालकृष्णन, माकपा के महासचिव श्री सीताराम येचुरी, भाकपा के महासचिव श्री सुधाकर रेड्डी, श्री प्रकाश करात एवं श्रीमती वृंदा करात, माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य आदि समेत बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में एक घंटे का सांस्कृतिक समारोह शामिल था जिसके बाद संगीत एवं परकसन इनसेम्बल, मोहिनीअट्टम एवं कथकली जैसे केरल के नृत्य रूपों का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर ओणम त्यौहार एवं राज्य की विरासत को रेखांकित करते हुए विशेष नृत्य कार्यक्रम तथा ओपन्ना, मयूर नृत्यं, थेयाम, कलारी, केरल नट्टानाम, थिरूवथिरा एवं मरगम काली जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद ओणम भोज का भी आयोजन किया गया।