नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने पेरिस में हुए आतंकी हमलों की कड़ी निंदा की है। फ्रांस के राष्ट्रपति महामहिम श्री फ्रांस्वा ओलांद को भेजे अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, “मुझे कल रात हुए इन दुखद हमलों की अविश्वसनीय खबर के बारे में पता चला, जिसमें कई निर्दोष लोगों की निर्दयता से हत्या की गई। कृपया मेरी संवेदनाएं स्वीकार करें। इस दुख की घड़ी में भारत की जनता, फ्रांस के लोगों के साथ है। हम फ्रांस के खुले समाज के खिलाफ की गई हिंसक वारदात में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं।
भारत, आतंकवाद के सभी रूपों और उसके प्रदर्शन की कड़ी भर्त्सना करता है। हमारा मानना है कि इस प्रकार के कायरतापूर्ण कार्य का कोई औचित्य नहीं है, जिसमें निर्दोष नागरिकों को क्षति पहुंचाई जाती है। भारत का मानना है कि सभी झगड़ों और मतभेदों का शांतिपूर्ण तरीके से समाधान किया जाना चाहिए।
कल रात की घटना के बाद अब आतंकवाद, इसके लिए जिम्मेदार लोगों और उनको समर्थन या शरण देने वालों के खिलाफ व्यापक और तुरंत कार्रवाई करने में विश्व के एकजुट होने की आवश्यकता है।”