नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने ईद-उल-फितर के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई दी है। अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि ईद-उल-फितर के मुबारक अवसर पर मैं सभी देशवासियों और भारत तथा विदेशों में रहने वाले मुस्लिम भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
रमजान के पवित्र महीने के समापन पर आयोजित होने वाला यह त्यौहार परोपकार, भाईचारे और करुणा की भावना में हमारे विश्वास को मजबूत बनाता है। आइये इस दिन हम सब अपनी सभ्यता के अनुरूप इन शाश्वत मूल्यों के प्रति अपने आप को फिर समर्पित करें।