नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने आज ईदउल जुहा की पूर्व संध्या पर नागरिकों को बधाई दी है। अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा “ मैं ईदउल जुहा के मौके पर भारत और विदेश के सभी मुस्लिम भाई-बहनों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
ईदउल जुहा का त्योहार विश्वास , करुणा, बलिदान तथा क्षमा का प्रतीक है। ईदउल जुहा का दिन हजरत इब्राहिम के सर्वोच्च बलिदान के स्मरण का दिन है। हमें दुखी और जरूरतमंद लोगों की पीड़ा कम करने का संकल्प लेना चाहिए। मेरा कामना है कि यह त्योहार सार्वभौमिक भाईचारा , शांति और समाज में सौहार्द को बढ़ावा देगा। “