नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने राम नवमी की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में यह कहा है : ‘राम नवमी के पावन अवसर पर मैं देश के सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। भगवान राम पृथ्वी पर ईश्वर के अवतार थे। उन्होंने हमें यह सिखाया कि धर्म के अनुसार जीवन कैसे जीया जाता है। भगवान राम का उदाहरण हमें उनके नक्शेकदम पर चलने और हमें अपने विचारों, शब्दों एवं कर्म में उत्कृष्टता पाने के लिए प्रयास करने हेतु प्रेरित करे। इस पावन दिवस पर हम अपने जीवन में उच्चतम सदाचार-पूर्ण और नैतिक मूल्यों का हर समय पालन करने का संकल्प लें।’