नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने दीवाली की पूर्व संध्या पर देशवासियों को अपनी बधाईयां दी हैं। इस अवसर पर, अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, “दीवाली के शुभ अवसर पर, मैं भारत और विदेशों में स्थित अपने सभी नागरिकों को शुभकामनाएं देता हूं।
दीवाली एक बेहतर कल के लिए आशा और आकांक्षाओं का अग्रदूत है। यह धर्म की जीत और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। राष्ट्रपति ने कामना की कि इस वर्ष दीपक के प्रकाश में अज्ञानता और दुख का अंधेरा दूर हो और आशा और समृद्धि के साथ हमारे जीवन में उजाला हो।
उन्होंने कहा कि हमें इस दिन प्रेम, देखभाल और साझा दीपकों को प्रज्जवलित कर जरूरतमंद लोगों के जीवन में खुशियां लाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने रोशनी के इस पर्व से देश भर के हर घर में सुख, शांति और समृद्धि आने और सभी से एक सुरक्षित और प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाने की कामना भी की।