नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने गुरू नानक जयंती की पूर्व संध्या पर भारत एवं विदेशों में बसे भारतीय नागरिकों को बधाई दी है।
राष्ट्रपति महोदय ने एक संदेश में कहा ‘गुरू नानक देव जी की जयंती के पावन अवसर पर मैं भारत एवं विदेशों में बसे भारतीय नागरिकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।’
गुरू नानक देव जी की सार्वभौमिक दृष्टि और मानववाद जाति, वर्ण और मजहब से इतर दुनिया में हर जगह लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है। हमें अपने दैनिक जीवन में गुरू नानक देव जी के गहन उपदेशों का अनुसरण करने का प्रयास करना चाहिए और एकजुटता तथा परस्पर सद्भावना के रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए काम करना चाहिए।
इस सर्वाधिक पावन दिवस पर आइए, हम एकजुट होकर दुखी लोगों के जीवन में प्रसन्नता लाएं तथा मानवता की बेहतरी के लिए प्रयास करें।