नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने उत्तराखंड के जंगलों में लगी भंयकर आग के कारण हुई जनहानि पर संवेदना प्रकट की है। इस आग से राज्य का एक बड़ा हिस्सा प्रभावित हुआ है। इसके कारण वायु प्रदूषण बढ़ा है और पर्यावरण को नुकसान पहुंचा है।
उत्तराखंड के राज्यपाल श्री केके पॉल को भेजे अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘मैं उस भयंकर आग के बारे में सुनकर दुखी और व्यथित हूं, जिससे उत्तराखंड का एक बड़ा हिस्सा प्रभावित हुआ है। इसके कारण जनहानि हुई है और वायु प्रदूषण के साथ-साथ पर्यावरण को नुकसान पहुंचा है।
मुझे विश्वास है कि राज्यपाल और उत्तराखंड की जनता इस चुनौती से तेजी और दृढ़ संकल्प के साथ निपटेगी।
मैं उन लोगों के दुख में शामिल हूं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को इस दावानल में खोया है और उन सभी के साथ भी मेरी सहानुभूति है, जो इस आग से प्रभावित हुए हैं। मैं राज्य सरकार और सभी बचावकर्मियों के साथ-साथ सिविल सोसायटी संगठनों के प्रयासों की भी प्रशंसा करता हूं जिन्होंने पर्यावरण और जैव विविधता को बचाने के साथ-साथ मानव जीवन को भी बचाया।
मैं राज्य सरकार और अन्य सभी अधिकारियों का आह्वान करता हूं कि वे सभी शोक संतप्त परिवारों तथा आग से प्रभावित लोगों के लिए हरसंभव सहायता प्रदान करें। इस कठिन समय में मेरी प्रार्थनाएं और शुभेच्छा उत्तराखंड के लोगों के साथ हैं।’