नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने ‘’गणेश चतुर्थी’’ की पूर्व संध्या पर देशवासियों को हार्दिक बधाई दी। अपने संदेश में उन्होंने कहा – ‘’गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर मैं देश-विदेश में रहने वाले अपने सभी नागरिकों को शुभकामनाएं व हार्दिक बधाई देता हूं। गणेश चतुर्थी का पर्व भगवान गणेश के जन्म के प्रतीक स्वरूप विध्नहर्ता, बुद्धि व सौभाग्य प्रदान करने वाले दाता के रूप में मनाया जाता है। इस पावन अवसर पर हम शुभ, उच्च व श्रेष्ठ गुणों के प्रति अपना विश्वास दोहराए। उन्होंने यह भी कामना की कि भगवान गणेश हम सब पर कृपा करें जिससे कि हमारी प्रगति के राह में बाधाएं दूर हों तथा हमारे देश में भरपूर सुख शांति और समृद्धि आए।‘’
1 comment