नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे
संविधान में प्रतिष्ठापित स्वतंत्रता, समानता, भ्रातृत्व और सभी के लिए न्याय के सिद्धांतों को स्मरण और परिपुष्ट करने का एक उचित अवसर है।
देशवासियों को दिये गये अपने संदेश में उपराष्ट्रपति ने कहा कि इस प्रसन्नता के इस दिवस पर हम सब मिलकर अपने लोकतंत्र की उपलब्धियों का उत्सव मनायें और एक शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं प्रगतिशील भारत के निर्माण में स्वयं को समर्पित करने का संकल्प लें।