नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने कल (13 जून, 2015) उत्तर प्रदेश के ऐटा जिले में एक सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक को भेजे संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे उत्तर प्रदेश के ऐटा जिले में हुई सड़क दुर्घटना पर दुख हुआ है
जिसमें अनेक लोगों की जानें गईं। मैं राज्य सरकार और अन्य एजेंसियों से उम्मीद करता हूं कि वे दुर्घटना में मारे गए लोगों के शोक संतप्त परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करें। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।’’