नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने कल राष्ट्रपति भवन में हाल ही में संपन्न रियो पैरालिंपिक्स में भाग लेने वाले खिलाडि़यों का स्वागत किया। केन्द्रीय युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विजय गोयल भी इस अवसर पर उपस्थित रहने वालों में शामिल थे। एथलीटों में रियो पैरालिंपिक्स के स्वर्ण पदक विजेता श्री देवेन्द्र झाझरिया एवं श्री मरियप्पन, रजत पदक विजेता सुश्री दीपा मलिक एवं कांस्य पदक विजेता श्री वरुण सिंह भाटी शामिल थे।
पिछले सप्ताह पैरा एथलीटों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी।