नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने बेलारूस के स्वतंत्रता दिवस पर (03 जुलाई, 2016) पर वहां की सरकार और लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
बेलारूस गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम श्री एलेक्जेंडर लुकासेंको को भेजे अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि ‘’भारत सरकार, यहां के लोगों और मेरी ओर से आपके स्वतंत्रता दिवस पर महामहिम राष्ट्रपति और देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है।
यह बड़े ही संतोष की बात है कि हाल के वर्षों में भारत और बेलारूस के बीच पारस्परिक लाभ के लिए सहयोग में नया उत्साह आया है। हम पारस्परिक हितों के लिए अपनी भागीदारी को और विस्तृत एवं मजबूत करने के लिए सहमत हैं।
मैं अपनी 2015 की बेलारूस की यात्रा और इस दौरान द्विपक्षीय एजेंडे पर हुए लाभदायक विचार-विमर्श पर संतोष व्यक्त करता हूं।
महामहिम, आपके व्यक्तिगत स्वास्थ्य और कनाडा के सहृदय लोगों की खुशहाली के लिए शुभकामनाएं स्वीकार करें।