नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी आज राष्ट्रपति भवन में चीन के प्रोफेसर यू लांग यू को दूसरा भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) ‘गणमान्य भारतविद’ पुरस्कार प्रदान करेंगे।
विदेशों में कार्य कर रहे जाने माने भारतविद को प्रति वर्ष सम्मानित करने के लिये आईसीसीआर ने ‘गणमान्य भारतविद’ पुरस्कार की शुरूआत की है। प्रख्यात विद्वानों को भारत दर्शन का अध्ययन/शिक्षण/अनुसंधान, विचार, इतिहास, कला, संस्कृति, भाषा, साहित्य, सभ्यता, समाज के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिये यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इसकी पुरस्कार राशि 20000 अमरीकी डॉलर है।
पिछले वर्ष पहला ‘गणमान्य भारतविद’ पुरस्कार जर्मनी के प्रोफेसर हेनरिक फ्रीहेर वॉन स्टीटेनक्रोन को दिया गया था। आईसीसीआर द्वारा 2015 में 21 से 23 नवंबर तक राष्ट्रपति भवन में विश्व भारतविद सम्मेलन भी आयोजित किया गया था।