नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी आज 17:30 बजे नई दिल्ली के विज्ञान भवन में ‘पंचाट और प्रवर्तन को सुदृढ़ बनाने की दिशा में राष्ट्रीय पहल’ पर विश्व सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। यह विश्व सम्मेलन संयुक्त रूप से नीति आयोग, विधि और न्याय मंत्रालय, राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण, वैकल्पिक विवाद समाधान के लिए अंतर्राष्ट्रीय केन्द्र और औद्योगिक नीति और संवर्द्धन विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन का उद्देश्य भारतीय कानून और नीति निर्धारकों को एक मंच प्रदान करना है, ताकि वे व्यापक अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक पंचाट समुदाय के साथ विशेषकर विश्व की शीर्ष पंचाट संस्थानों और हितधारकों के साथ कार्य कर सकें।
1 comment