नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को उनके जन्मदिन (21 अप्रैल) पर
बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘भारत की जनता और सरकार की ओर से मुझे महारानी को उनके 90वें जन्मदिन के मंगल अवसर पर शुभकामनाएं और बधाई देते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है।’
भारत उन्हें और ब्रिटेन के साथ अपनी बहुमुखी रणनीतिक साझेदारी को बहुत महत्व देता है। उच्चतम स्तर पर नियमित रूप से होने वाले संपर्कों ने हमारे दो महान देशों के बीच स्थायी दोस्ती और आपसी समझ को मजबूत किया है और उसे विस्तार दिया है। आपसी संबंधों को लेकर महारानी की व्यक्तिगत प्रतिबद्धता और हमारी जनता के बीच संबंधों के विकास को प्रोत्साहन देने वाला आपका नेतृत्व अद्वितीय है।
महारानी की अच्छी सेहत और कल्याण के लिए कृपया मेरी शुभकामनाएं स्वीकार कीजिए। मैं ‘क्वींस डे’ के अवसर पर भारत की जनता की ओर से ब्रिटेन के मित्रवत लोगों शुभकामनाएं देता हूं।