देहरादून: शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू अपना पैर पसार रहा है जिस पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए तथा इसकी रोकथाम के लिए किये जाने वाले उपायों एवं व्यवस्था के सम्बन्ध में क्षेत्रीय विधायक/कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल द्वारा अपने कैम्प कार्यालय/आवास पर धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों जिसमें, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधानों एवं पार्षदों के साथ बैठक आहुत की गयी।
बैठक में क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल द्वारा शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में फैलते डेंगू के प्रकोप के सम्बन्ध में ग्राम प्रधानों/जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। जिसमें ग्राम प्रधानों द्वारा मा मंत्री को अवगत कराया गया है कि ग्राम पंचायतों में डेंगू की रोकथाम के लिए फागिंग मशीन न होने के कारण इसके लिए विधायक निधि से फागिंग मशीन उपलब्ध कराने की मांग गयी, इस सम्बन्ध में मा मंत्री द्वारा मुख्य विकास अधिकारी से दूरभाष पर वार्ता करते हुए विधायक निधि से प्रथम चरण में 6 फागिंग मशीनें स्वीकृत करते हुए ग्राम प्रधानों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर क्षेेत्रीय विधायक/कैबिनेट मंत्री द्वारा शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहे डेंगू के प्रभाव पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम प्रधानों से अपील की है कि वे अपनी ग्राम पंचायतों में फागिंग कराने के साथ-2 नालियों एवं क्षेत्र की सफाई व्यवस्था सुचारू की जाए, जिस पर बढते डेंगू के प्रकोप को रोका जा सके। उन्होने कहा कि वर्तमान समय में शहर में नगर निगम द्वारा सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से नही की जा रही है तथा जगह-2 कूडे़ के ढेर लगे हुए हैं जिस कारण आज पूरे शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी डेंगू का प्रकोप फैल रहा है। उन्होने सभी जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा की है कि वे अपने-2 क्षेत्रों में साफ-सफाई के अलावा अपने आस-पास पानी इकठ्ठा न होने दें तथा क्षेत्रवासियों को जागरूक करने के साथ-2 किसी को बुखार होने पर तत्काल चिकित्सक हो दिखाए चिकित्सक की सलाह पर जांच भी करवाएं। मा मंत्री द्वारा अवगत कराया गया है कि ग्रामीण क्षेत्र मेहूवाला में विगत दो दिन से क्षेत्र में फागिंग कराई जा रही है तथा प्रधान सेवला कला खुर्द्ध हरि प्रसाद भट्ट एवं प्रधान सेवला कला सुधा वालिया द्वारा अपनी निधि से फागिंग मशीने क्रय की गयी हैं।
उन्होने दून चिकित्सालय के सी.एम.एस को भी निर्देश दिये हैं कि वे दून मेडिकल कालेज/दून चिकित्सालय में साफ-सफाई व्यवस्था का समुचित प्रबन्धन करें तथा दून चिकित्सालय में आने वाले डेंगू के मरीजों की सुचित चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि दून चिकित्सालय में आने वाले रोगी को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए।
बैठक में जिला पंचायत सदस्य राजेश परमार, ग्राम प्रधान श्रीमती घनीमाला, श्रीमती गुडडी देवी, मीना देवी, नवीन देवी, बलराज मित्तल, भगवान सिंह बिष्ट, रमेश कुमार मंगू, वीरेन्द्र कुमार, पूर्व प्रधान मामचन्द्र, कमला देवी, मुकेश चैहान, सुभाष चैहान, बबली, पार्षद गुरमीत बग्गा, पियूष गौड, फौजी पाल, राजेश मित्तल, जसवीर शर्मा, सर्वेश, अनिल चैधरी, संध्या थापा सहित अन्य जनप्रति उपस्थित थे।