नई दिल्ली: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ‘स्वच्छता ही सेवा आंदोलन’ का हिस्सा बनने के लिए समस्त देशवासियों का आह्वान किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा है, “2 अक्तूबर को गांधी जी कि 150वीं जयंती का आरंभ होगा। इसी दिन स्वच्छ भारत अभियान भी अपने चार साल पूरे करेगा। यह अभियान एक ऐतिहासिक जनांदोलन है, जिसका उद्देश्य स्वच्छ भारत के बारे में बापू के सपने को पूरा करना है।
स्वच्छ भारत की दिशा में काम करने वाले लोगों को मैं नमन करता हूं।
15 सितम्बर को ‘स्वच्छता ही सेवा आंदोलन’ शुरू हो रहा है। यह बापू को श्रद्धांजलि अर्पित करने का सबसे अच्छा तरीका है!
15 सितम्बर को 9:30 सुबह हम सब एकत्र होकर ‘स्वच्छता ही सेवा आंदोलन’ की शुरूआत करेंगे। स्वच्छ भारत अभियान को मजबूत करने के लिए जिन लोगों ने अथक परिश्रम किया है, मैं उनसे मिलने के लिए उत्सुक हूं। इसके बाद स्वच्छता गतिविधियां आरंभ होंगी।”