नई दिल्ली: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सिविल सेवा परीक्षा के सफल उम्मीदवारों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, ”सिविल सेवा परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने वाले सभी उम्मीदवारों को बधाई और राष्ट्र की सेवा के लिए आपकी यात्रा के शुभारंभ के लिए मेरी ओर से शुभकामनाएं।
जो इस परीक्षा का उत्तीर्ण नहीं कर पाएं हैं तो ऐसे क्षण जिन्दगी का एक हिस्सा होते हैं और इससे आपके भविष्य के लिए किए जाने वाले प्रयास नहीं रूकने चाहिए।”