नई दिल्ली: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन को ग्लोबल गोलकीपर गोल्स अवार्ड 2019 से उन्हें सम्मानित करने के लिए धन्यवाद दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि, पिछले पांच वर्षों में, भारत ने स्वच्छता और स्वच्छता में सुधार लाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण प्रयास किए हैं, जो गांधी जी के एक स्वच्छ भारत के स्वप्न को पूर्ण करता है।
The USA visit will give me an excellent opportunity to interact with various global leaders. India will be hosting interactions with leaders of the Pacific Island States, and leaders of the CARICOM group on the margins of UNGA.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 20, 2019