सहारनपुर: थाना कुतुबशेर पुलिस द्वारा सबदलपुर तिराहे से अभियुक्त नदीम उर्फ बिल्लू सांडा निवासी इन्द्राचैक थाना मण्डी जनपद सहारनपुर को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, 03 जीवित कारतूस व एक चोरी की मोटर साइकिल बरामद हुई।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त दिनांक 04-01-2017 को जिला कारागार, सहारनपुर से न्यायालय में पेशी पर आया था, जो न्यायालय परिसर स्थिति लाॅकप से खिड़की तोड़कर अपने तीन अन्य साथियों (बेसर, असलम व हारून) के साथ फरार हो गया। जिसके संबंध में थाना सदर बाजार पर मु0अ0सं0 02/17 धारा 223/ 224/ 120बी भादंवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
इस संबंध में थाना कुतुबशेर पर मु0अ0सं0 5-7/17 धारा 307 भादंवि, 3/25 आम्र्स एक्ट, 41/102 सीआरपीसी व 411 भादंवि का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया गया। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- नदीम उर्फ बिल्लू सांडा निवासी इन्द्राचैक थाना मण्डी जनपद सहारनपुर।
बरामदगी
1- एक तमंचा 315 बोर, 03 जीवित कारतूस
2- एक मोटर साइकिल हीरो होण्डा नं0-एचआर-06बी-3046
2 comments