गौतमबुद्धनगर: थाना दादरी पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम रिठौरी के पास से मुठभेड़ के उपरांत एक लाख रूपये का एक और 15-15 हजार रूपये के दो पुरस्कार घोषित सहित 05 अभियुक्तों 1-रणदीप भाटी, 2-अमन उर्फ माया त्यागी, 3-कुलदीप उर्फ कुलदीप मलिक, 4-सुनील भाटी उर्फ रोपी व 5-सुमित को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक फाच्र्यूनर कार, एक कारबाईन 9 एमएम, एक रिवाल्वर 32 बोर, एक पिस्टल 32 बोर, एक पिस्टल 9 एमएम, एक पिस्टल .30 बोर व 120 विभिन्न बोर के जीवित व खोखा कारतूस बरामद हुए । उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त रणदीप भाटी के विरूद्ध जनपद गौतमबुद्धनगर, मुजफ्फरनगर के विभिन्न थानों पर हत्या, हत्या के प्रयास आदि के 17 अभियोग पंजीकृत हैं । यह अभियुक्त जनपद में पंजीकृत अन्तरराज्यीय गैंग नं0 आई0एस0 298 का गैंग लीडर एवं थाना दादरी का हिस्ट्रीशीटर नं0 40ए है ।यह अभियुक्त वर्ष 2011 में जनपद गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र में बैंक्वट हाल में चल रहे शादी समारोह में सुन्दर भाटी गैंग से हुई गैंगवार में शामिल रहा था जिसमें चार व्यक्ति मौके पर मारे गये थे। जिसके संबंध में थाना साहिबाबाद पर मु0अ0सं0 1470/11 धारा 147/148/149/307/302 भादवि का अभियोग पंजीकृत हैं । जिसमें एवं अन्य अभियोगों में वांछित चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर शासन द्वारा एक लाख रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था ।
अभियुक्त कुलदीप उर्फ कुलदीप मलिक के विरूद्ध जनपद बुलन्दशहर, गाजियाबाद के विभिन्न थानों पर हत्या, हत्या के प्रयास आदि के 5 अभियोग पंजीकृत हैं। यह अभियुक्त जनपद गाजियाबाद के थाना मुरादनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 309/14 धारा 302/307 भादवि में वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर 15 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था ।
अभियुक्त अमन उर्फ माया त्यागी के विरूद्ध मुजफ्फरनगर के विभिन्न थानों पर हत्या व हत्या के प्रयास आदि के 5 अभियोग एवं सुनील भाटी उर्फ रोपी के विरूद्ध जनपद गौतमबुद्धनगर पर हत्या के प्रयास का अभियोग पंजीकृत है । जिसमें वांछित चल रहा है जिसकी गिरफ्तारी पर 15 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित है ।
इस संबंध में थाना दादरी पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-रणदीप भाटी निवासी ग्राम रिठौरी थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर।
2-अमन उर्फ माया त्यागी, निवासी छपार थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर ।
3-कुलदीप उर्फ कुलदीप मलिक, निवासी मानपुर थाना अगौता जनपद बुलन्दशहर ।
4-सुनील भाटी उर्फ रोपी निवासी ग्राम जुनपत थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर।
5-सुमित निवासी अगरौता थाना लोनी जनपद गाजियाबाद ।
बरामदगी
1-एक फाच्र्यूनर कार
2-एक देशी कारबाईन 9 एमएम
3-एक देशी रिवाल्वर 32 बोर
4-एक देशी पिस्टल 32 बोर
5-एक देशी पिस्टल 9 एमएम
6-एक देशी पिस्टल .30 बोर
7-120 विभिन्न बोर के जीवित व खोखा कारतूस