देहरादून: सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 26 अक्टूबर 2015 की रात्री को सचिव सूचना व गृह विनोद शर्मा द्वारा ग्राम सभा कोटीमैचक में देर रात्री तक चैपाल लगाकर गा्रमीणों की समस्या सुनी तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिल रहा कि नही उसके सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई।उन्होने ग्रामीण युवाओं से स्वरोजगार अपनाकर अपनी आर्थिकी मजबूत करने की अपील की उन्होने लेखपाल द्वारा मेन्टेन किये गये खतोनी रजिस्टर जांच की तथा लेखपाल से खतौनी में हो रही अद्यतन बदलाव(खरीद फरोक्त) से सम्बन्धित जानकारी की स्लीप भी रजिस्टर में चस्पा करने के निर्देश दिये। उन्होने लेखपाल को निर्देश दिये कि वे समय-समय पर गांव वालो के मध्य खसरा खतौनी को भी पड़ा जाय ताकि ग्राम वासियों को अपने खसरा खतौनी के बारे में सही जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होने उप जिलाधिकारी डोईवाला शालिनी नेगी से 229 बी में लम्बित वादों के विषय में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उप जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में इन धाराओं के तहत 170 मुकदमें लम्बित है। 107/116 के 60 मुकदमें लम्बित हैं, जिन पर निस्तारण की कार्यवाही गतिमान है। सचिव गृह ने लम्बित वादों को लगातार कोर्ट लगाकर निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होने विरासत सम्बन्धी सम्पत्ति के उचित बटवारा करने के निर्देश भी दिये। उन्होने लेखपाल से अपने नियुक्ति स्थल रामनगर डांडा में रहने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री हरीश रावत की इच्छा है कि सरकारी अधिकारी गांव वालों के मध्य रहकर अधिक से अधिक एक दूसरे के सहयोगी भाव से कार्य करें, जिसके तहत शासन के उच्चा अधिकारियों को लगातार रात्रि विश्राम कर चैपाल के माध्यम से ग्रामीणों की समस्या से रूबरू हो रहे है। सचिव गृह ने गांव वालों की मागं पर देवी बाला सुन्दरी मन्दिर के सौन्दर्यकरण के लिए क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को सम्बन्धित प्रस्ताव तुरन्त तैयार करने के दूरभाष पर निर्देश दिये। उन्होने गावं वालों की पेयजल स्त्रोत को कवर करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। गांव में सिचांई की व्यवस्था हेतु ग्रामवासियों द्वारा एक ट्यूबेल स्थापित करने की मांग के सम्बन्ध में गृह सचिव द्वारा आश्वासन देते हुए सम्बन्धित को कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये जिन लोगों के क्षेत्र में आधार कार्ड नही बने है उनके आधार कार्ड बनाने हेतु कैम्प लगाये जाय। उन्होने गांव में बिजली, पानी, स्वास्थ्य, स्कूलों में अधिकारी तथा कार्मिकों की उपस्थिति की बारे में विस्तार से गांव वालों से जानकारी प्राप्त की। थानों स्थित वन विभाग के गेस्ट हाउस से तेजपुर तक 2 किमी स्वीकृत सड़क के निर्माण में देरी की गांव वालों ने सचिव से शिकायत की। ज्ञातव्य है कि यह सड़क स्वीकृत है, जिसमें कार्यदायी संस्था आर.ई.एस है। सचिव गृह ने कार्यदायी संस्था को हिदायत जारी करने के निर्देश दिये। उनके द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की जानकारी लेने पर बताया गया कि थानों डाॅक्टर तैनात है।
सचिव गृह ने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं से सीधे साक्षात्कार करने के लिए बडे़ अधिकारियों को गांव का दौरा करने तथा विश्राम करने के निर्देश दिये गये है। उन्होने ग्रामीणों को राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। ‘‘हमारा गांव हमारा पहाड़’’ हमारा प्रदेश के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों तक सड़क पंहुचाने हेतु मेरा गांव मेरी सड़क योजना प्रारम्भ की है, इसके तहत गांवो में एक किमी लंबी सड़कों को विधायक, सांसद निधि से बनाया जा सकेगा। विधायक या सांसद से मंजूरी देने पर कुल लागत की साठ प्रतिशत् राशि राज्य सरकार उपलब्ध करायेगी। उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत लोगों को आर्थिकी से जोड़ने की कुछ अभिनव योजनाएं आरम्भ की है, जिसमें मेरा गांव मेरा धन, मेरा पेड़ मेरा धन,जैसी महत्वकांक्षी योजनाएं आरम्भ की है जिनसे जुड़कर ग्रामीण आबादी को लाभ मिलेगा तथा इससे पलायन रूकेगा और गांव में विकास की राह खुलेगी। उन्होने कहा कि गांवो में चाल-खाल और तालाब के विकास के लिए भी सरकार ने योजना तैयार की है, इस पर सरकार द्वारा प्रोत्साहन भत्ता संबन्धित ग्रामीणों को दिया जायेगा। उन्होने पारम्परिक खेती पर जोर दिया जिसके लिए उन्होन कहा कि मंडुआ, झंगोरा आदि पारम्परिक फसलों पर सरकार द्वारा बोनस भी दिया जा रहा है।
गृह सचिव द्वारा आज प्रातः गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर ओ.पी.डी रजिस्टर की भी जांच की तथा वहां पर स्वास्थ्य सुविधाओं से अवगत हुए तथा थाना रानीपोखरी का भी औचक निरीक्षण कर वहां के अभिलेखों की जांच कर अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक रंजीत सिंह वर्मा, किसान नेता हरपाल सिंह, ग्राम प्रधान अशोक सोलंकी, अधिशासी निदेशक शुगर मिल मनमोहन सिंह रावत, उप जिलाधिकारी डोईवाला शालिनी नेगी, खण्ड विकास अधिकारी रायपुर सुमन कुटियाल, तहसीलदार ऋषिकेश प्रेमलाल, सहित क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित थे।