Online Latest News Hindi News , Bollywood News

“अंधाधुन” के निर्माता ने नए पोस्टर के जरिये फ़िल्म की रिलीज तारीख की घोषित!

मनोरंजन

मुंबई: बीते दिन एक मजेदार वीडियो के साथ टाइटल का अनावरण करने के बाद, ‘अंधाधुन’ के निर्माताओं ने फिल्म के एक पोस्टर के साथ रिलीज तारीख की घोषणा कर दी है। 31 अगस्त को रिलीज होने वाली “अंधाधुन” में आयुष्मान खुराना और राधिका आपटे मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे।

बदलापुर के निर्देशक श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित अंधाधुन में आयुष्मान खुराना एक अंधे पियानोवादक की भूमिका में नज़र आएंगे और इसी से निर्माताओं को फ़िल्म का नाम अंधाधुन रखने का सुझाव आया। फिल्म के नवीनतम पोस्टर में एक टूटा हुआ काला चश्मा और संगीत के ‘टुकड़े’ नीचे गिरते हुए नज़र आ रहे है।

आयुष्मान खुराना ने ट्विटर पर फ़िल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा,”Viacom18 Motion Pictures presents the first look of #AndhaDhun. Produced by @Viacom18Movies & @MatchboxPix. In cinemas on 31st August, 2018. #Tabu @radhika_apte #SriramRaghavan @zeemusiccompany @AndhadhunFilm. ”

इससे पहले, अभिनेता ने दो इमोजी साझा करके जनता जनार्दन से  फिल्म के नाम का अनुमान लगाने के लिए कहा था। आयुष्मान खुराना अपनी आगामी फ़िल्म “अंधाधुन” के साथ निर्देशक श्रीराम राघवन के साथ सहयोग करने के लिए तैयार है। वही, बदलापुर के बाद राधिका आप्टे दूसरी बार निर्देशक श्रीराम राघवन के साथ काम करते हुए नज़र आएंगी।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More