देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तहसील नारायणबगड का विधिवत् उद्घाटन कर 10 करोड 67 लाख 48 हजार रूपये की लागत
की 12 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने ग्राम रैंस के विक्टोरिया क्रोस विजेता दरबान सिंह के गाॅव रैंस को मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम की घोषणा करते हुए जिलाधिकारी को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कालूसैंण-नलगाॅव 7 किमी. मोटरमार्ग, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरपाणी का उच्चीकरण, पन्ती से हंसाकोटी सडक निर्माण, सुनाउ स्कूल का उच्चीकरण सहित नारायणबगड में छात्रावास के जीर्णोद्वार हेतु 10 लाख रूपये देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने लडकी के पैदा होते ही कन्याधन, स्कूल के लिए गौरा देवी कन्याधन योजना, सादी व्याह आदि के लिए कई योजनाओं सहित गर्भवती महिलाओं के लिए पोष्टाहार योजना, 60 वर्ष से अधिक की वृद्वाओं के लिए टेकहोम राशन तथा मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ के तहत यात्रा प्रारम्भ की है। निःशक्त महिला, पुरूष, बौने, विकलांग हेतु पोषण भत्ता लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि महिला पुलिस कांस्टेबल तथा हर थाने में एक महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर की तैनाती जल्द की जायेगी। पीआरडी तथा होमगार्ड में भी महिलाअरें की भर्ती को प्राथमिकता दी जा रही है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए 3 मत्रों का होना जरूरी है। पहला मंत्र खेती जिसके तहत हमें पारंपरिक खेती को बढावा देना तथा खेती के संरक्षण व संवद्र्वन के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग करना होगा। दूसरा मंत्र शिक्षा में गुणवत्ता लानी होगी। उन्होंने अभिभावकों का आह्वान करते हुए कहा कि उन्हें भी अपने बच्चों की शिक्षा पर व्यक्तिगत रूप से ध्यान देना चाहिए। तीसरा मंत्र पर्यटन को बढावा देने के लिए शिल्पकला और हस्तशिल्प पर जोर दिया जाना चाहिए। दुग्ध उत्पादन को बढावा देने के लिए गंगा गाय योजना शुरू की गयी है तथा दुग्ध संघों को मजबूत करने के लिए बोनस का प्रावधान किया गया है। इस अवसर पर उन्होंने राज्य सरकार द्वारा लागू की गयी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
2 comments