देहरादून: मुख्यमंत्री आवास, न्यू कैन्ट रोड़, मे उत्तराखण्ड औद्योगिक शैक्षिक शोध एवं विकास मिशन के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने वेबसाईट www.iardm.com का विमोचन किया गया। इस मिशन के तहत राज्य की बेरोजगारी की समस्या का निवारण किया जाएगा। इसके साथ ही उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य होगा जो विद्यालयों, कालेज एवं उद्योगों को एक मंच पर लायेगा ताकि युवाओं को एक नई दिशा मिल सके। इस मिशन के तहत राज्य के छात्र लन्दन स्कूल आॅफ ईकोनाॅमिक्स, स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी, आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, समर स्कूल, प्री यूनिवर्सिटी प्रोगाम कर सकते है। राज्य के इंजिनरिंग के छात्र कोर्स के चार साल के दौरान 20 से ज्यादा इंडस्ट्रीज में इंट्रंशीप कर सकते है। जिससे उन्हे देश-दुनिया में रोजगार प्राप्त हो सकेगा। इस मिशन में 50 से अधिक आईआईटी गे्रजुएट छात्र कार्यरत है। इस मिशन के मुख्य संरक्षक मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार रणजीत सिंह रावत है। इस विमोचन के दौरान नृपेन्द्र तिवारी एवं आईआईटी व विभिन्न संस्थाओं से ग्रेजुएट छात्रों में संजीव शर्मा, कुमार गोविन्द, सोबिथ, मोहित, शुभम सहाय, अभिलाष सेमवाल, दिव्या थापर, हरजौत कौर, निकुंज, प्रिंस आदि मौजूद थे।
उत्तराखण्ड औद्योगिक शैक्षिक शोध एवं विकास मिशन के तत्वाधान में ही बुधवार को उत्तराखण्ड सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं (बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं, मेरे बुजुर्ग-मेरे तीर्थ एवं इंदिरा अम्मा भोजनालय) का नुक्कड नाटक के माध्यम से कण्डोलिया गांव में मंचन किया गया। आयोजित कार्यक्रम एवं नुक्कड नाटक को स्थानीय जनता द्वारा काफी सराहा गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार रणजीत सिंह रावत द्वारा नुक्कड नाटक की सराहना की गई। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को इसी प्रकार से जनता के सामने लाने का प्रयास किया जाए।