देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में राज्य सरकार व कैलाश खेर द्वारा संयुक्त रूप से तैयार किये गये बाबा केदारनाथ पर आधारित ‘‘बाबा केदार‘‘ सीरियल के तहत प्रोमो गीत ‘‘जय जय केदारा‘‘ को लांच किया। इस अवसर पर गायक कैलाश खेर भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि देवभूमि के धार्मिक महत्व को देखते हुए इस देवभूमि के अधिष्ठाता देवताओं की आरती तैयार की जाय। इसके साथ ही गढ़वाली एवं कुमाऊंनी में भी आरतियां तैयार की जा रही है। इसके लिये प्रीतम भरत्वाण को कहा गया है।
उन्होने कहा कि भगवान केदारनाथ पर आधारित एक सीरीयल ‘‘बाबा केदार‘‘ तैयार किया गया है जिसे 12 एपिसोड में दिखाया जायेगा। इन ऐपिसोड में भक्ति भाव पर आधारित 8 गाने भी शामिल है। जिसके एक भक्तिगीत ‘‘जय-जय केदारा‘‘ का आज शुभारम्भ किया गया। 15 प्रसिद्ध कलाकारों ने भी एपिशोड में अभिनय किया है। उन्होने कहा कि बाबा केदार के महात्म को समझाने हेतू इस सीरियल का निर्माण किया गया है। जिसके लिये कैबिनेट मे प्रस्ताव लाया गया था। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि भगवान केदारनाथ के महात्म को समझाने के लिये 01 अक्टूबर को केदारनाथ में भक्ति संध्या का भी आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी, विधायक ममता राकेश, सचिव विनोद शर्मा, शैलेष बगोली, जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग राघव लंगर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।