लखनऊ: पैगम्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लाहु अलैहि वसल्लम की याद में वृन्दावन कालोनी के सेक्टर 6 ए में जलसा ए सीरतुन नबी का आयोजन किया गया. इस जलसे में ख़ास बात यह रही कि मुस्लिमों के साथ – साथ हिन्दुओं ने भी भारी तादाद में शिरकत की. जलसे को खिताब करते हुए हाफ़िज़ मोहम्मद जावेद ने कहा कि हजरत मुहम्मद साहब के बताये हुए रास्ते पर चलकर ही समाज में खुशहाली और कामयाबी हासिल की जा सकती है. आज भाई भाई का दुश्मन बन रहा है और पडोसी पड़ोसी के हक़ पर डाका डाल रहा है. जबकि हमारे नबी ने कहा था कि हलक में निवाला डालने से पहले देखो कहीं तुम्हारा पड़ोसी भूखा तो नहीं है. मौलाना ने नबी की पाक ज़िंदगी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके बताये रास्ते को मुसलमानों को अपनाना चाहिए. नबी ने भाईचारा और एकता की ऐसी मिसाल पेश की थी जिसके चलते उनके कट्टर दुश्मन भी बुराई का रास्ता छोड़कर उनके पीछे हो लिए थे. जलसे के समापन पर लंगर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जमील अहमद निजामी, मौलाना नाजिम, फ़िरोज़ खान, दानिश खान, सुहैल सहित सैकड़ों अकीदतमंदों ने हिस्सा लिया