नई दिल्लीः सीबीएसई ने घोषणा की है कि सीबीएसई की 12 वीं कक्षा के अर्थशास्त्र विषय की पुनर्परीक्षा पूर्व निर्धारित केंद्रों तथा पहले जारी किए गए प्रवेश पत्रों के आधार पर संचालित की जाएगी। 12 वीं कक्षा के अर्थशास्त्र विषय (कोड 030) की पुनर्परीक्षा 25 अप्रैल, 2018 को आयोजित की जाएगी।
सीबीएसई के अनुसार परीक्षार्थी पूर्व निर्धारित केंद्रो पर पहले जारी किए गए प्रवेश पत्रों के आधार पर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे, जैसा कि 30 मार्च, 2018 को जारी अधिसूचना में जानकारी दी गई थी।