आप सभी का स्वागत है हमारे चैनल में । जैसा कि आप सभी लोग जानते है कि भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने कई अहम मैच में बहुत अहम भूमिका निभाई है। हरभजन सिंह ने बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट क्रिकेट में ऐसा रिकॉर्ड बनाया था जिसे आज तक कोई गेंदबाज नहीं तोड़ सका है ।
2010 में भारत और न्यूज़ीलैंड टीम के बीच खेली गई तीन टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मैच भारत और न्यूजीलैंड टीम के बीच ड्रॉ रहा था। भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 115 रन की शानदार पारी खेली थी। जिसके कारण यह मैच ड्रॉ हो गया था । जिसके बाद हरभजन सिंह ने दूसरे टेस्ट मैच में नाबाद 110 रन की पारी खेली थी । इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 7 छक्के लगाए थे। ओर यह मैच भी ड्रॉ हो गया था ।
इस तरह हरभजन सिंह ने टेस्ट क्रिकेट में लगातार 2 मैच में 2 शतक लगा दिए थे । ओर उन्होंने लगातर 2 मैच में 2 शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था। जिसे आज तक कोई गेंदबाज नहीं तोड़ पाया है। हरभजन सिंह के बाद कई ऐसे ऑल-राउंडर खिलाड़ी और स्पिन गेंदबाज आए लेकिन उनका यह रिकॉर्ड कोई गेंदबाज नहीं तोड़ पाया है ।जो उन्होंने वर्ष 2010 में न्यूज़ीलैंड टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बनाया था।