लखनऊ: उत्तर प्रदेश वाणिज्य कर विभाग के प्रमुख सचिव श्री बीरेश कुमार ने वाणिज्य कर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया है कि व्यापारियों की सुविधा हेतु आन लाइन पंजीकरण से लेकर वाणिज्य कर निर्धारण एवं रिफण्ड तक की सम्पूर्ण कार्यवाही को पारदर्शी एवं सुगम बनाया जाय।
प्रमुख सचिव ने पंजीयन से लेकर कर निर्धारण एवं रिफण्ड की प्रक्रिया को सुगम एवं पारदर्शी बनाने हेतु प्रदेश के वाणिज्य कर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की टीमों को दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र एवं कर्नाटक राज्यों की वाणिज्य कर प्रणाली एवं व्यवस्थाओं का अध्ययन करने हेतु भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश वाणिज्य कर कमिश्नर को दिए हंै। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में भी उक्त व्यवस्थाओं को अपनाने से एक अच्छा वातावरण सृजित हो सकेगा और व्यापारी वर्ग पूर्ण मनोयोग से कर संग्रहण में वृद्धि के लिए सहयोग प्रदान कर सकेंगें।
प्रमुख सचिव ने आसन्न त्योहारों के अवसर पर व्यापारिक संगठनों का सहयोग लेकर करापवंचन रोकने के निर्देश दिए है। उन्होंने टैक्स इनवाइस/सेल इनवाइस/कैश मेमो के माध्यम से ही कर योग्य वस्तुओं का क्रय-विक्रय करने हेतु व्यापारी वर्ग एवं ग्राहकों को जागरूक करने हेतु अभियान संचालित करने के भी निर्देश दिए हैं।