लखनऊ: श्री अरविन्द कुमार जैन, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 की अपेक्षानुसार श्री ए0सतीश गणेश, पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था), उ0प्र0 द्वारा दो पहिया वाहनों का इस्तेमाल कर लूट की घटना करने वालों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके अपेक्षित परिणाम प्राप्त हुए हैं।
पुलिस महानिरीक्षक(कानून-व्यवस्था), उ0प्र0 द्वारा समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपद, परिक्षेत्रीय पुलिस उपमहानिरीक्षक, जोनल पुलिस महानिरीक्षकों को भेजे गये निर्देशों में कहा गया था कि दिनांक 29-05-2015 को समय 16:00 बजे से 18:00 बजे तक दो पहिया वाहनों का इस्तेमाल करके लूट की घटना कर अपराधिक तत्व जनपद के ऐसे मार्ग जिन पर आवागमन कम रहता है, का प्रयोग करके पलायित हो जाते हैं, इनके विरूद्ध प्रभावी अभियान चलाया जाये। जनपदीय पुलिस प्रभारी द्वारा उक्त अभियान के अन्तर्गत अपने जनपद से अन्य जनपद को जोड़ने वाले प्रमुख मार्गों के साथ-साथ ऐसे अन्य मार्ग, जिनका इस्तेमाल अपराधिक तत्वों द्वारा वारदात के उपरंात किया जा सकता है, पर एक साथ पुलिस टीम लगाकर जनपद से बाहर जाने वाले दो पहिया वाहनों की प्रभावी चेकिंग करायी जाये ।
पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था द्वारा यह भी निर्देशित किया गया था कि चेकिंग अभियान की कार्यवाही अन्तर्जनपदीय सीमाओं पर दो अलग-अलग जनपदों की टीमों से सीमा से 100 मीटर दूरी पर एक साथ चेकिंग का कार्य कराया जाये । अभियान में थाना प्रभारी/क्षेत्राधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक प्रतिभाग लेगें एवं उक्त चेकिंग अभियान का पर्यवेक्षण जनपदीय पुलिस अधीक्षक द्वारा किया जाये ।
उक्त निर्देशों के अनुपालन में चलाये गये अभियान के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 3066 स्थानों पर 65,491 दो पहिया वाहनों पर 90,255 युवकों को चेक किया गया । चेकिंग के दौरान 10,143 वाहनों का चालान करते हुए 346 वाहन सीज किये गये एवं वाहन चालकों से 5,04,450 रूपये शमन शुल्क वसूल कर 274 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।