द रॉक WWE का ये वो नाम है जिसको किसी परिचय की जरूरत नहीं है, इन्होने अपनी पहचान ने केवल रैसलिंग और WWE में बनाई है, ब्लकि आज ये हॉलिवुड का भी बहुत ही बड़ा नाम है, इनको फैंस आज भी रिंग में लड़ते हुए देखना पंसद करते है और शायद ये इस बात को भलीभाती जानते है। इसीलिए तो ये कभी-कभी WWE अपना जल्वा दिखाने आ जाते है।
लेकिन आप सब के लिए एक खुशखबरी है, क्योंकि केजसाइज सीट्स की रिपोर्ट के मुताबिक रॉक बहुत ही जल्दी रींग में रैसलिंग के लिए उतर सकते है। वो भी कोई छोटे से इवेंट में नहीं रैसलमेनिया 35 के लिए। ऐसा कहा जा रहा है रैसलमेनिया 35 के लिए रॉक का मैच बुक किया जा रहा है। तो क्या आप उत्साहित है।
वैसे 8 बार के चैंपियन काफी समय से रैसलिंग से दूर है, लेकिन कभी-कभी ये रिंग में आकर फैंस को उत्साहित करते रहते है, इन्होने रैसलमेनिया 32 में तो एरिक रोवन को कुल 6 सैकेंड में मात दी थी। जिसके बाद पूरी वायट फैमली ने इन पर अटैक किया और सीना ने आकर इनको बचाया था।
फिलहाल द रॉक अपने हॉलिवुड करियर और काम में बहुत ही व्यस्त है। हाल ही में रॉक की नई फिल्म रिलिज हुई है, जिसका नाम स्काइस्क्रैपर है। जो कि बहुत ही अच्छी मूवी है। खैर फैंस को अब इनका इंतजार रिंग में रहेगा। तो देखना है क्या रैसलमेनिया 35 में इनका मैच देखने को मिलेगा। ये तो वक्त ही बताएगा।