लखनऊ: प्रदेश की महिला कल्याण, परिवार कल्याण, मातृ-शिशु कल्याण, पर्यटन मंत्री तथा कैण्ट क्षेत्र में लखनऊ से विधायक प्रो. रीता बहुगुणा जोशी आज कैण्ट में तीन जगह इमारतों के ढहने की सूचना पर स्वयं मौके पर पहुँची। उन्होंने सिविल अस्पताल में भर्ती दुर्घटना में घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल लिया तथा बेहतर चिकित्सा के निर्देश दिए। प्रो. जोशी ने घटनास्थलों का जायजा भी लिया तथा घायल एवं मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें यथासम्भव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। घटना स्थल पर मंत्री जी के साथ जिलाधिकारी लखनऊ श्री कौशल राज शर्मा तथा लखनऊ की मेयर श्रीमती संयुक्ता भाटिया भी उपस्थित थीं।
ज्ञात हो कि कैण्ट विधान सभा क्षेत्र, लखनऊ में मोहल्ला पुराना गणेशगंज में मकान नं. 96/231 जो काफी जीर्ण-शीर्ण था आज प्रातः 09 बजे निरन्तर बारिश के कारण ढह गया। आज ही प्रातः लगभग 11 बजे मुरली नगर स्थित जीर्ण-शीर्ण शीशे वाली मस्जिद का एक हिस्सा ढह गया तथा लालकुआं में एक मकान की दीवार गिर गयी। गणेशगंज में मकान ढहने से मकान में रह रही महिला तथा एक बालिका बुरी तरह घायल हो गयी। बालिका को अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि महिला को ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया है। मुरली नगर में मस्जिद की दीवार गिरने से दो लोगों की मृत्यु हो गयी तथा तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हाता कुन्दनलाल भेड़ीमण्डी लालकुआं लखनऊ में मकान की दीवार गिरने से वहां से गुजर रही 08 वर्षीय छात्रा घायल हो गयी, जिसे ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया है।
प्रो. रीता जोशी ने घायलों का बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी लखनऊ को पत्र प्रेषित कर मृतकों एवं घायलों को नियमानुसार देय सहायता राशि का भुगतान अविलम्ब करान केे निर्देश दिये। मंत्री जी लोगों से अपील की है कि वे बरसात में पुराने और जर्जर मकानों में न रहे, निरन्तर बारिश से पुरानी इमारतों के ढहने का खतरा बढ़ जाता है इसलिए पुराने आवासों का मोह छोड़कर सुरक्षित आवासों में ही रहें। उन्होंने घटना के प्रति दुःख व्यक्त करते हुए घायलों एवं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।