देहरादून: राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय राजपुर रोड देहरादून में डाक्टर्स डे के अवसर पर अनाथ व गरीब बच्चों का देर रात उत्तराखण्ड स्कूल चिल्ड्रन स्क्रीनिंग प्रोग्राम आफ (यूकेएसओएस) एवं रोटरी क्लब दून शिवालिक हिल्स के संयुक्त तत्वाधान में विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी रविनाथ रमन द्वारा प्रतिभाग किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने स्कूल का निरीक्षण करते हुए बच्चों से उनकी भावी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा स्कूल में अध्ययनरत बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी प्रधानाध्यापक से जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने सुरक्षा की दृष्टि से विद्यालय में पी.आर.डी जवान की तैनाती करने तथा विद्यालय को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होने बताया कि विद्यालय में अध्ययनरत् अनाथ/गरीब छात्र/छात्राओं की हर सम्भव मदद की जाएगी, जिससे बच्चों का सर्वागीण विकास हो सके।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक एच.एस उनियाल ने जिलाधिकारी को अवगत कराया, कि विद्यालय में कुल 195 छात्र/छात्राएं समुदाय आधारित निःशुल्क आवासीय शैक्षिक नवाचार कार्यक्रम के तहत अध्ययनरत है, जिसमें 144 छात्र/छात्राओं को विद्यालय में आवासीय शैक्षिक सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है, जिसमें 30 छात्रांए तथा 114 छात्र शामिल है।
इस अवसर पर अध्यक्ष उत्तराखण्ड स्कूल चिल्ड्रन स्क्रीनिंग प्रोग्राम आफ यूकेएसओएस डाॅ बी.के ओली ने अवगत कराया है कि विद्यालय में आयोजित किये गये निःशुल्क नेत्र शिविर में 80 बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया है, जिसमें 25 से 30 बच्चों की आंखों की ज्योति बहुत कम होने के कारण उत्तराखण्ड स्कूल चिल्ड्रन स्क्रीनिंग प्रोग्राम के अन्तर्गत बच्चों का निःशुल्क उपचार उनके द्वारा कराया जाएगा। उन्होने यह भी अवगत कराया कि उनके द्वारा विद्यालय के आवासीय परिसर में सौर ऊर्जा का पानी का हीटर, इनवर्टर, वांशिंग मशीन, वाॅश वेशिन, सिंक आदि सुविधाओं के साथ ही शौचालय की मरम्मत भी कराई जाएगी तथा बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा।
इस अवसर पर रोटरी क्लब की अध्यक्षा डाॅ जागृति नवानी ने अवगत कराया है कि क्लब द्वारा स्कूल को 50 बैंच लगी कुर्सी व लेखन बोर्ड उपलब्ध कराया गया है तथा विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों हेतु दो बड़े टीन शेड भी बनाया गया है। उन्होने बताया कि रोटरी क्लब द्वारा गरीब बच्चों को मेडिकल, इंजीनियरिंग की कोचिंग तथा 190 छात्र/छात्राओं को इंगलिश स्पीकिंग कोर्स निःशुल्क कराया जाएगा।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के निदेशक वोकेशनल सर्विसेज पुनीत टंडन, सचिव अंकित अग्रवाल, पूर्व सचिव अनिल धस्माना, निदेशक सर्विसेज रोटरी कल्ब हर्षपति उनियाल आदि उपस्थित थे।
4 comments